logo

गोगुन्दा: गोल्डन ड्रीम पब्लिक स्कूल द्वारा मतदान जागरूकता अभियान का आयोजन।


मतदाता जागरूकता अभियान गोल्डन ड्रीम पब्लिक स्कूल वास द्वारा लोकसभा चुनाव एवं 26 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस को ध्यान में रखते हुए स्कूल परिक्षेत्र में आने वाले गांव में मतदान जागरूकता के लिए समीजा, वास एवं पडावली कला में रैली निकालकर मतदान करने की अपील की गई। छात्रों द्वारा गांव में विभिन्न मार्गो में रैली में मतदान के लिए प्रेरित करने वाले स्लोगन
''आपका वोट है अनमोल,
भूल न जाना इसका मोल'' || "सभी लालच छोड़ दो ईमानदारी से वोट दो''
'' वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है"
"वोट की कीमत कभी ना लेना लेकिन वोट जरूर देना" के स्लोगन बोलते हुए जन जागरूकता का संदेश दिया छात्रों एवं समस्त स्कूल स्टाफ द्वारा हाथों में मतदान संदेश की तख्तियां एवं बैनर सहित रैली निकाल कर लोगों को मतदान जन जागरूकता का संदेश देते हुए मतदान जरूर करने का संदेश दिया गया स्कूल प्रिंसिपल कैलाश गर्ग एवं स्कूल कोऑर्डिनेटर अशोक लोहार के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सभी स्टाफ कमलेंद्र सिंह, राधेश्याम वैष्णव, भावेश लोहार ,भाविका चौहान, अफसाना बानू , लक्ष्मीनारायण वैष्णव, अंजली वैष्णव , मनीषा कुंवर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया स्कूल प्रिंसिपल कैलाश गर्ग ने बताया कि गत विधानसभा चुनाव की तुलना में लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान के प्रतिशत को अधिक बढ़ावा देने एवं आमजन में जागरूकता एवं चुनाव के प्रति उत्साह बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन स्कूल द्वारा किया गया ।

6
1532 views